Weather Update: MP में आज कई जगह तेज बारिश की संभावना, 2 दिन रहेंगे बादल

कई राज्यों में चक्राकार स्थिति में बरस रहे हैं बादल

576

Weather Update: MP में आज कई जगह तेज बारिश की संभावना, 2 दिन रहेंगे बादल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन बादलों के छाए रहने की संभावना रहेगी। आज खासकर उत्तरी- पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल बारिश का रूप ले सकेंगे। यह बादल दक्षिण पश्चिम दिशा से आकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में से होते हुए बिहार से पूर्व दिशा को कूच कर रहे हैं। इसके तीसरे दिन से तापमान में वृद्धि होगी और चार दिन बाद फिर से मध्य प्रदेश में बादलों का आवागमन शुरू हो जाएगा, जो गर्मी के साथ साथ उमस को पैदा करेगा।

पश्चिमी विक्षोभ अभी निरंतर उत्तर भारत में छाए हुए रहेंगे। अभी का विक्षोभ चक्राकार स्थिति में है जो लद्दाख,कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड में गोल घूम रहा है जिससे वहां पर कई जगह बारिश हो रही है। लद्दाख में बर्फबारी की स्थिति है।

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना रहेगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में चक्राकार स्थिति में बादल बरसेंगे।