Another Officiating DGP In UP: आरके विश्वकर्मा ने लिया उत्तर प्रदेश DGP का चार्ज

530

Another Officiating DGP In UP: आरके विश्वकर्मा ने लिया उत्तर प्रदेश DGP का चार्ज

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद फिर एक बार प्रभारी DGP को नियुक्त किया गया है।

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के DG आर के विश्वकर्मा को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ DGP का अस्थाई रूप से प्रभार भी दिया गया है।

उन्होंने कल चौहान से डीजीपी का चार्ज भी ले लिया है। इसी बीच राज्य सरकार ने विजिलेंस का प्रभार DG , CBCID विजय कुमार को सौंपा है। पहले यह प्रभार डीजीपी के पास ही था।

बता दें कि विश्वकर्मा मई में रिटायर हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार स्थाई DGP की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को प्रपोजल भेजने वाली है। माना जा रहा है कि जिन लोगों के नाम डीजीपी पद के लिए भेजे जाने हैं उनमें डीजी सिविल डिफेंस मुकुल गोयल, डीजी जेल आनंद कुमार डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार और डीजी आशीष गुप्ता के नाम शामिल हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यूपीएससी सरकार के पैनल भेजने के बाद किसके नाम पर मुहर लगाती है।