Government Orders: अब IAS -IPS अफसर नहीं ले सकेंगे प्राइवेट अवॉर्ड्स

774
IAS-IPS

Government Orders: अब IAS -IPS अफसर नहीं ले सकेंगे प्राइवेट अवॉर्ड्स

तिरुअनंतपुरम: केरल सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं कि राज्य में IAS और IPS अधिकारी किसी भी प्राइवेट संस्था अथवा व्यक्तिगत लोगों के अवॉर्ड्स राज्य शासन के अनुमति के बिना नहीं ले सकेंगे।

राज्य के मुख्य सचिव वीपी जॉय ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

आदेश में कहा गया है कि ऐसे किसी भी अवार्ड को प्राप्त करने के लिए राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति प्राप्त होना जरूरी होगी। इसके लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी को बकायदा आवेदन करना होगा।
ऐसे अधिकारी जो सरकार की बिना अनुमति के अवार्ड प्राप्त करेंगे, के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

सरकार ने यह आदेश एक IAS अधिकारी के संदर्भ में किया है जिसमें बताया गया है कि उक्त IAS अधिकारी द्वारा राज्य के एक महत्वपूर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रभावी मैनेजमेंट को लेकर कार्य किया था। इसे लेकर कुछ वर्गों में नाराजगी थी।माना जा रहा है कि इसी संदर्भ में यह आदेश जारी हुआ है।