MP News: जानिये सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नया नाम क्या है ? राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना

1225
भाजपा सरकार और संगठन में अब बदलाव यानि भटकाव...

MP News:जानिये सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नया नाम क्या है ? राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना

मध्य प्रदेश में   सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दो साल पहले नसरुल्‍लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में इस कस्‍बे का नाम बदलने की घोषणा की थी। यह कस्‍बा मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी विधानसभा में आता है। इससे पहले प्रदेश सरकार होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और भोपाल में स्‍थित इस्‍लाम नगर पंचायत का नाम जगदीशपुर कर चुकी है।

दरअसल सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील का बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां नसरुल्लागंज का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. नसरुल्लागंज के गौरव दिवस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. ठीक उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया. बता दें कि यहां नाम बदलने की तैयारी जनता लंबे समय से कर रही थी.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरूल्लागंज तहसील के नाम बदलने की प्रकिया लंबे समय से चल रही थी. इस संबंध में शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज था. वहीं आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के ठीक पहले नाम बदलकर नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया. गौरतलब है कि 1908 में नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा ही था. जिसे बदलकर नसरुल्लागंज किया गया था. इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 फरवरी 2021 को नाम बदलने का ऐलान किया था.

आपको बता दें कि भोपाल रियासत की 1908 की गजट अधिसूचना में बताया गया है कि उस समय नसरुल्लागंज का नाम भैरुंडा था. राजपत्र में उल्लेख है कि भैरुंडा भोपाल रियासत के दक्षिणी संभाग के आठ परगनाओं में से एक था. उस समय भैरुंडा और आसपास के इलाकों में कालीन बुनने का काम किया जाता था. लंबे समय से यहां के निवासी शहर का नाम भैरुंडा करने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की है.