मार्च में ज्वाइन करने वाले 6 SP नहीं खेल पाएंगें लंबी पारी, जानिए वजह
भोपाल: पुलिस अधीक्षकों की पदोन्नति और उसका आदेश तय समय पर हुआ तो मध्यप्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के SP विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद बदल दिए जाएंगे। हाल ही में ऐसे कई अफसरों को जिले की कमान सौंपी है, उन्हें अब सिर्फ 9 महीने की ही कप्तानी करनी होगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार को पदोन्नति वाले सभी अफसरों का जिले से तबादला करना ही होगा।
बेटे के पास 30 करोड़ की संपत्ति, पोता IAS,दादा दादी ने दो रोटी को तरसते हुए आत्महत्या कर ली
करीब दस दिन पहले हुए IPS अफसरों के तबादलों में वर्ष 2009 बैच के अफसरों को भी पुलिस की कप्तानी दी गई है। इस बैच के 14 अफसर एक जनवरी को डीआईजी हो चुके हैं, जबकि बाकी के अफसर पुलिस अधीक्षक की रेंक पर पदस्थ हैं।
IAS Couple: पति है सस्पेंड, पत्नी बनी DM
इस बैच के अमित सांघी छतरपुर एसपी, टीके विद्यार्थी जबलपुर एसपी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला खंडवा एसपी, मनीष कुमार अग्रवाल डीसीपी इंदौर बनाए गए हैं। इन सभी को अब अगले साल की एक जनवरी को डीआईजी के पद पर पदोन्नत होना है। इसी तरह वर्ष 2010 बैच के मोहम्मद युसूफ कुरैशी एसपी सिंगरोली, सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी रतलाम भी पदोन्नत होना है। इन सभी को मार्च में ही इन जिलों में पदस्थ किया गया है।
सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी रतलाम
ऐसे में अब ये सभी अफसर इन जिलों में बतौर पुलिस कप्तान लंबी पारी नहीं खेल सकेंगे। इन्हें एक साल के भीतर ही डीआईजी के पद पर पदस्थापना दे दी जाएगी।
IAS Officer’s Transfer In MP: भोपाल, रीवा, शाजापुर, मंडला, झाबुआ, नीमच, दमोह के कलेक्टर हटाए गए