IPS Welcome With Flowers : 14 साल बाद जावरा आए ADG वरुण कपूर का नेता की तरह स्वागत!
Indore : पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक IPS वरुण कपूर का जावरा रेस्ट हाउस पर नेता की तरह स्वागत हुआ। वे मंदसौर-नीमच में साइबर सुरक्षा और जागरूकता पर होने वाले एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान वे कुछ देर जावरा के रेस्ट हाउस पर रूके। जब वे रेस्ट हॉउस पहुंचे तो उनके स्वागत में खड़े थे। इसलिए कि 14 साल पहले वरुण कपूर रतलाम के SP रहे हैं और उसके बड़ा DIG भी रहे!
स्वागत के साथ लोगों ने अपना परिचय भी दिया। एडीजी वरुण कपूर ने हर किसी से हाथ मिलाया और उसका परिचय जाना। एडीजी को लोगों ने फूलों मालाओं से लाद दिया और बुके के ढेर लगा दिए। कई लोगों साथ फोटो भी खिंचवाई। ADG ने ट्वीट करके अपने स्वागत की जानकारी भी दी।
वरुण कपूर ने जाते-जाते बताया कि कहा कि मैं रतलाम जिले में एसपी और डीआईजी रहा। इसलिए ज्यादातर लोगों से मेरा पुराना परिचय हैं। कई लोगों के साथ पुलिस के अधिकारी भी रेस्ट हाउस पर मौजूद थे।
एडीजी वरुण कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस साइबर सुरक्षा और जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। साइबर के खतरे अदृश्य रहते हैं, वे दिखाई नहीं देते। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि वे नहीं हैं। इसलिए सभी को जागरूक रहना चाहिए।
A warm welcome from senior officials and the public,as I arrive at Circuit House Jaora in Ratlam District if MP. I served here over 14 years back but the people still remember my contribution and come and greet in large numbers.
@ Jaora Dist: Ratlam Madhya Pradesh#varunkapoorips pic.twitter.com/pTrGyMktDp— Dr Varun Kapoor,IPS (@varunkapoor170) April 4, 2023