Ojas Youth Club: सभी प्रायमरी, मिडिल स्कूलों को मिलेंगे 5 हजार रूपए
भोपाल: मध्यप्रदेश के स्कूलों में शुरु किए गए ओजस यूथ क्लबों की गतिविधियों की अब सरकार मानीटरिंग कराएगी। इसके लिए प्रायमरी और मिडिल स्कूलों को पांच हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने प्रदेश के सभी जिलों के
जिला शिक्षा अधिकारियो और सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए है कि ओजस यूथ क्लब की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कैलेण्डर जारनी किया गया है। विद्यालय स्तर पर बने क्लब प्रभारी द्वारा इन क्लबों की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ओजस क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए पांच हजार रुपए के मान से स्वीकृत राशि के विरुद्ध पचास प्रतिशत राशि दी जा रही है। इस राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जिला स्तर से राज्य स्तर पर भेजा जाए। इसके लिए जारी राशि का उपयोग किसी अन्य मद में नहीं किया जाए।
ओजस क्लब की गतिविधियों की सतत एवं सघन मानीटरिंग की जाना है। जिससे ओजस यूथ क्लब की गतिविधियों का विद्यालयों में सुचारु क्रियान्वयन हो सके। मॉनीटरिंग जिले एवं विकासखंड में पदस्थ समस्त अकादमिक स्टाफ, डाइट प्राचार्य, व्याख्याता और एपीसी द्वारा की जाएगी। सप्ताह के हर शनिवार अथवा शाला प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय में गतिविधियों का आयोजन का समय प्राप्त कर मानीटरिंगकर्ता किसी एक शाला में उपस्थित होकर ओजस यूथ क्लब से संबंधित गतिविधियों के संचालन की मानीटरिंग करेंगे। विद्यालय स्तर परक्लब प्रभारी द्वारा संधारित मॉनीटरिंग पंजी पर टीप अंकित कर हस्ताक्षर करेंगे। सभी मानीटरिंगकर्ताओं से कहा गया है कि वे गतिविधियों के संचालन में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेंगे। गतिविधियों की मानीटरिंग में गतिविधि का नाम, सहभागियों की संख्या, प्रभारी का नाम, गतिविधिय सुधार के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे।