Mandsaur News – पुलिस की धरपकड़ में फिर मादक द्रव्यों के साथ 2 आरोपी गिरफ़्त में
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। थाना शहर कोतवाली के द्वारा फिर दबोचा गया नशीले पदार्थ एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 370 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल की गई जप्त।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के तारतम्य में जिला पुलिस मंदसौर अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध तस्करी, डोडाचूरा, अफ़ीम, स्मेक, हेरोइन आदि मादक द्रव्यों की धरपकड़ जारी है। इसी तारतम्य में बीते दिवस सिंथेटिक मादक द्रव्यों के साथ दो आरोपी पकड़े गए। दोनों से सधन पूछताछ की जा रही है।
27-28 मार्च से अबतक सिटी कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों से सवा करोड़ मूल्य का लगभग 1 किलो एमडी ड्रग (MDMA) जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों की आयु 20 से 30 वर्ष के युवकों की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कनेक्शन अंतरप्रांतीय होना पाया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के आरोपी पकड़ में आये हैं। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और खुलासा हो सकता है।
घटना के बारे में सिटी कोतवाली इंचार्ज अमित सोनी के मुताबिक- मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली को दिनांक 4 अप्रैल मध्य रात्रि में मुखबीर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि नीमच से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त दो तस्कर नई टीवीएस राइडर स्पीड बाइक से दलोदा में किसी तस्कर को ड्रग्स देने जाने वाले हैं और महू नीमच रोड बाईपास के रास्ते से जाएंगे थाना शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल एनडीपीएस एक्ट के निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए महू नीमच हाईवे 10 नंबर नाका पर नाकेबंदी की गई जहां पर मुताबिक मुखबिर सूचना के अनुसार संदिग्ध दो व्यक्तियों को टीवीएस राइडर स्पीड बाइक सहित घेराबंदी कर रोका गया उनकी तलाशी एनडीपीएस एक्ट के विधि अनुसार लेने पर आरोपी समरथ मेघवाल जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था, के कब्जे से 170 ग्राम वह पीछे बैठे आरोपी भारत बैरागी से 200 ग्राम दोनों आरोपियों से कुल 370 ग्राम एमडी ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय मूल्य 3700000 रुपए वह एक टीवीएस राइडर स्पीड बाइक को जप्त करने में सफलता हासिल की।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली के साथ उपनिरीक्षक कन्हैया लाल यादव प्रधान आरक्षक कमलेश भदौरिया, मुनव्वर अरविंद पुरोहित, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, हरीश यादव नवाज का सराहनीय योगदान रहा, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जाएगा।