Ladli Bahna Yojana : लाड़लियों के फॉर्म भरने के लिए नेटवर्क की तलाश, पेड़ पर चढ़ रहे पंचायत सचिव!

CM के गृह जिले के इछावर में सर्वर कनेक्टिविटी से भारी परेशानी!

1702

Ladli Bahna Yojana : लाड़लियों के फॉर्म भरने के लिए नेटवर्क की तलाश, पेड़ पर चढ़ रहे पंचायत सचिव!

Bhopal : ‘लाडली लक्ष्मी बहना योजना’ के फॉर्म भरने की शुरुआत हो गई। इस योजना को लेकर प्रदेश में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस योजना के फॉर्म भरने की स्थिति कहीं ठीक तो कहीं खराब है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर और पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक करण सिंह वर्मा की विधानसभा इछावर क्षेत्र भी स्थिति ठीक नहीं है। दस दिन में यहां महज 38% महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरे गए।
पूर्व राजस्व मंत्री और सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में सर्वर की होने की वजह से योजना के फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है। कई महिलाओं को तो बगैर फॉर्म भरे ही बैरंग लौटना पड़ा। इछावर विधानसभा क्षेत्र में सर्वर की खराब स्थिति की वजह से आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो सके हैं।

फॉर्म भरने के लिए पेड़ का सहारा

इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में तो स्थिति यह है कि सर्वर के लिए जिला पंचायत सचिवों को पेड़ और घरों की छतों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थिति यह बन रही है कि महिलाएं पेड़ के नीचे से ही पेड़ पर चढ़े सचिव को योजना से संबंधित जानकारी दे रही हैं। जबकि, पेड़ पर चढ़े सचिव महिलाओं की जानकारी भरकर लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरने का प्रयास कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत इछावर ब्लॉक में चिन्हित 40 हजार लाडली बहनों के फॉर्म भरे जाने हैं, लेकिन सर्वर की कनेक्टिविटी नहीं मिलने की वजह से अब तक लगभग 13300 से ज्यादा लोगों के आवेदन भरे जा सके हैं।

लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर बनाए हैं और समीक्षा कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक के दौरान कहा था कि मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट जिले में फार्म भरने का काम प्रगति पर है, जबकि मुरैना, सिंगरौली, सतना, पन्ना और गुना की स्थिति ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कम प्रगति वाले जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली थी और योजना में आवेदन भरवाए जाने का कार्य गंभीरतापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए थे। बीते दिनों सीएम की समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश 4931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भरे जाने की प्रगति शून्य थी।

आदिवासी अंचलों में भी यही हालात

पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल में सर्वर की समस्या ज्यादा बनी है। इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारस, लोहपठार, झालपीपली, बावडिय़ाचोर, कोलार डेम, गूलर छापरी, चिकलपानी, सहित अन्य आदिवासी गांवों में नेटवर्क नहीं मिल पाने की वजह से महिलाओं को फॉर्म भरने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में इछावर जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा का कहना है कि आदिवासी अंचल के कुछ गांवों में नेटवर्क की समस्या आ रही है। कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को ढूंढकर फार्म भरे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।