Ladli Behna Yojna: सर्वश्रेष्ठ वार्ड व ग्राम पंचायत को मिलेगी 5–5 लाख की सम्मान राशि– प्रभारी मंत्री सिलावट

दिए निर्देश- शासकीय सेवक सेवाभाव के साथ करें लाड़ली बहनों के पंजीयन का काम

1247

Ladli Behna Yojna: सर्वश्रेष्ठ वार्ड व ग्राम पंचायत को मिलेगी 5–5 लाख की सम्मान राशि– प्रभारी मंत्री सिलावट

ग्वालियर: “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ नगर निगम के वार्ड और सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को पाँच–पाँच लाख रूपए की सम्मान राशि विकास कार्यों के लिये प्रदान की जायेगी। इस योजना को लेकर शहर के वार्डों और ग्राम पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने कहा कि पंजीयन का काम कर रहे शासकीय सेवक सेवाभाव के साथ इस काम को अंजाम दें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।

गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक हुए पंजीयन पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही निर्देश दिए कि 20 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में शतप्रतिशत महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास करें। ज्ञात हो सरकार द्वारा योजना के तहत पंजीयन के लिये 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर पंजीयन केन्द्र पर स्थानीय निकाय के सहयोग से बहनों के लिए पानी, छाया, चाय व छाछ की व्यवस्था की जाए।

श्री सिलावट ने कहा जो बहनें पंजीयन केन्द्र से अधिक दूरी पर रहती हैं उनके लिए वाहन व्यवस्था भी की जाए। श्री सिलावट ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्रता आदि से संबंधित दीवार लेखन एवं पोस्टर व बैनर लगाने पर विशेष बल दिया, जिससे हर पात्र बहना का पंजीयन हो सके। प्रभारी मंत्री ने पंजीयन एवं ई-केवायसी में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के लिये भी कहा।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले में 2 लाख 85 हजार 453 के लक्ष्य के विरूद्ध लगभग एक लाख 54 हजार अर्थात 52 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं के पंजीयन हो चुके हैं। जिले में पंजीयन के साथ-साथ महिलाओं के बैंक खातों का आधार से मिलान भी अभियान बतौर कराया जा रहा है।
बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर तथा सर्वश्री हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, विनय जैन व दीपक शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

नल-जल योजनाओं के निर्माण में कदापि देरी न हो

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक गाँव के हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इसलिए जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ग्रामीण नल-जल योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें। जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस आशय के निर्देश गुरूवार को हुई समीक्षा बैठक में पीएचई के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नल-जल योजनाओं को पूरा कराने के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों की अभियान बतौर मरम्मत कर उन्हें मूल स्वरूप में लाएँ।

श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जो ठेकेदार इस काम में ढ़िलाई बरतें, उनका भुगतान रोकने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कलेक्टर से टीएल की हर बैठक में नल-जल योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा करने को कहा। बैठक में बताया गया कि जिले के ग्रामीण अंचल में 451 नल जल योजनायें स्वीकृत हुई थीं उनमें से 76 का काम पूर्ण हो चुका है। श्री सिलावट ने अगले दो माह के भीतर विशेष अभियान चलाकर शेष नल-जल योजनायें पूरी करने पर बल दिया।

अतिवृष्टि एवं ओला से प्रभावित किसानों को सोमवार तक राहत राशि वितरित करें

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गत मार्च माह के दौरान जिले में हुई अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उन्हें राज्य सरकार के प्रावधानों के तहत अगले सोमवार तक राहत राशि वितरित कराएँ। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण का कार्य कराया जाए। सर्वे सूची को गाँव-गाँव में चस्पा कर किसानों से दावे-आपत्तियाँ प्राप्त कर उनका निराकरण करते हुए सूची को अंतिम रूप दिया गया है। घाटीगाँव के एसडीएम श्री अनिल बनवारिया ने बैठक में जानकारी दी कि घाटीगाँव विकासखंड के 16 गाँव में ओले से फसलों को नुकसान पहुँचाता था। सर्वेक्षण के अनुसार कुल 547 हैक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई हैं। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत लगभग एक करोड़ 41 लाख 98 हजार रूपए की राहत राशि प्रभावित किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी।

इंदौर की दु:खद घटना से सबक लेकर कुँओं व बावड़ियों को सुरक्षित करें

जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में इंदौर में हुई दु:खद दुर्घटना से सबक लेकर ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में खुले बोर, कुँए, बावड़ियाँ व जलाशयों सहित ऐसे सभी स्थलों को आम जन के लिये सुरक्षित करने पर बल दिया जहाँ दुर्घटना की स्थिति बन सकती है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि जिन कुँओं व बावड़ियों का जल संरक्षण व संवर्धन में उपयोग संभव है उसकी कार्ययोजना बनाएँ। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर इस कार्ययोजना को अंजाम दिया जाए।

शहर की स्ट्रीट लाइट संधारण में देरी न हो

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर शहर के विभिन्न बाजारों, कॉलोनियों व सड़क मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलें। स्मार्ट सिटी व नगर निगम के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर इस काम को अंजाम दें। स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी है कि स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति में देरी न हो।

शहर की सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर करें

ग्वालियर शहर में खराब सड़कों की युद्ध स्तर पर मरम्मत कराने पर जोर देते हुए प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए कि बरसात से पहले कोई भी सड़क मरम्मत से शेष नहीं रहनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जिन नई सड़कों की खुदाई विभिन्न प्रकार की पाइप लाइन डालने के लिये की गई है, उनकी मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए। श्री तोमर ने सागरताल रोड़ एवं जेल रोड़ सहित अन्य सड़कों का उदाहरण दिया।

कोविड से निपटने के लिये सभी एहतियाती उपाय करने पर जोर

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड-19 के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त एहतियाती उपाय सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएँ और पलंग का पर्याप्त इंतजाम रहे। साथ ही कोविड से निपटने के लिये ऑक्सीजन आपूर्ति एवं आवश्यक सेवाओं की मॉकड्रिल भी अवश्य की जाए। श्री सिलावट ने जिले में मंजूर हुईं संजीवनी क्लीनिक का काम अभियान बतौर पूर्ण करने पर बल दिया।

समर्थन मूल्य पर हर पात्र किसान के दाने-दाने की हो खरीदी

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर हर पात्र किसान के गेहूँ का उपार्जन किया जाए। जिले में स्थापित सभी 50 खरीदी केन्द्रों पर किसानों को गेहूँ बेचने में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने हर पात्र व्यक्ति को उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आगामी खरीफ और ग्रीष्मकालीन फसलों के लिये किसानों को खाद के लिये लाइन न लगानी पड़े।