Solar Power : मालवा-निमाड़ के 7850 जगहों पर सूरज से बन रही बिजली!
Indore : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में घरों, कार्यालयों, परिसरों, छतों पर सोलर पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। अब यह संख्या 7850 पहुंच गई। रूफटॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता भी अब 108 मेगावाट हो गई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रति माह पैनल्स लगाई जा रही है।
इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 4700 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 7850 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई। इन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 108 मेगावाट के ऊपर है। 57 मेगावाट क्षमता की पैनल्स निम्न दाब उपभोक्ताओं ने अपने यहां स्थापित की है, वहीं 51 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता की पैनल्स उच्च दाब उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित की गई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सौर ऊर्जा की ओर बिजली कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं की रुचि कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है। समय समय पर सोलर नेट मीटर योजना में शासन की और से सब्सिडी मिलती है।
उन्होंने बताया कि इस रुचि से जहां मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में कमी आ रही है, वहीं भविष्य के लिए हरित ऊर्जा की ओर भी व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा हैं। इन क्षेत्रों के परिसरों में सबसे ज्यादा रूचि दिखाई दी। इंदौर शहर और आसपास 4700, उज्जैन जिले में 980, रतलाम जिले में 325, धार जिले में 290 और खरगोन जिले में 265 स्थानों पर पेनल्स लगाई गई।