Mid Career Training: लाड़ली बहना ने रोकी CEO जिला पंचायत की मिड कैरियर ट्रेनिंग

1072

Mid Career Training: लाड़ली बहना ने रोकी CEO जिला पंचायत की मिड कैरियर ट्रेनिंग

भोपाल
लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश के चार जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की मिड कैरियर ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। पहले इन सभी को मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाने के आदेश दिए थे लेकिन बाद में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन पूरे होंने तक इनकी ट्रेनिंग स्थगित कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के 33 अफसरों को तीन अप्रैल से पांच मई 2023 तक मिड कैरियर ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया था। इसमें एक सप्ताह का विदेश भ्रमण भी था। इसमे यूके इन अफसरों को ले जाया जाना था। प्रशासन अकादमी में यह प्रशिक्षण होना था। जिस दिन ट्रेनिंग शुरु होना था। उस दिन अचानक संदेश आया कि मिड कैरियर ट्रेनिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसके पीछे कारण यह बताया गया कि अभी प्रदेश में लाड़ली बहना का पंजीयन शुरु हो गया है। यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना है। इसके अलावा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन, स्लाट बुकिंग और खरीदी कार्य भी शुरु हो चुका है। इसलिए फिलहाल मिड कैरियर ट्रेनिंग रोकी जाती है।

बाद में प्रशिक्षण पर जाने वाले सभी लोगों को सूचना दी गई कि केवल जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग से रोका गया है। उनके नेतृत्व में लाड़ली बहना का पंजीयन कार्य हो रहा है। इसलिए उनका प्रशिक्षण फिलहाल स्थगित किया गया है। जिन सीईओ जिला पंचायतों की मिड कैरियर ट्रेनिंग रोकी गई है उनमें उमरिया जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी,मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गड़पाले, नरसिंहपुर जिला पंचायत की सीईओ सुनीता खंडायत, शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी शामिल है। इन सभी की मिड कैरियर ट्रेनिंग फिलहाल रोक दी गई है। लाड़ली बहना के पंजीयन का काम समाप्त होंने के बाद इन्हें मिड कैरियर ट्रेनिंग दी जाएगी।