Sunny Deol: गुरदासपुर ही नहीं संसद से भी गायब हैं सांसद सनी देओल!
Chandigarh : अभिनेता जब नेता बनते हैं, तो उनका व्यवहार भी फिल्म के हीरो की तरह होता है। यही कारण है कि सुनील दत्त और राज बब्बर के अलावा कोई भी फुल टाइम नेता नहीं बन पाया। गुरदासपुर (पंजाब) से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद सनी देओल चार साल से अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर नहीं आए। आश्चर्य की बात ये कि वे संसद भी नहीं आते!
सनी देओल चुनाव जीतने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र गुरदासपुर से नदारद हैं। उनके गायब होने के विज्ञापन भी आए। यह बात सामने आई कि वे न निर्वाचन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं न संसद में। वे दोनों जगहों से गायब हैं।
जानकारी के मुताबिक अभी तक सांसद के रूप में सनी देओल की संसद में मौजूदगी मात्र 20% रही है। 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू हुआ और 6 अप्रैल को समाप्त हुआ। इस सत्र के दौरान 23 बैठकें हुईं। जिसमें सनी देओल दो दिन के लिए उपस्थित हुए, 21 दिन अनुपस्थित रहे।
संसद में पिछले बजट सत्र के दौरान लोकसभा सदस्यों में गुरदासपुर से सांसद और अभिनेता सनी देओल की उपस्थिति सबसे कम रही। दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर बादल रहे हैं। सुखबीर बादल चार दिन के लिए ही संसद पहुंचे। बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल 15 दिन से संसद में मौजूद हैं और आठ दिन गैरहाजिर रहीं।
कांग्रेस सांसदों की मौजूदगी
कांग्रेस सांसद इस मामले में सबसे आगे रहे हैं। चौधरी संतोख सिंह की मृत्यु के कारण जालंधर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं किया गया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू बजट सत्र के दौरान अमर सिंह और गुरजीत सिंह औजला की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। जबकि, प्रणीत कौर संसद में एक दिन के लिए अनुपस्थित रहीं। फरीदकोट से संसद सदस्य मुहम्मद सादिक ने 14 दिनों तक बजट सत्र में भाग लिया। कांग्रेस के जसबीर डिंपा भी 20 दिन मौजूद रहे।