Start of Overbridge : फूटी कोठी चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज की शुरुआत!

IDA अध्यक्ष और महापौर के साथ जनप्रतिनिधियों ने स्थल निरीक्षण किया!

1209

Start of Overbridge : फूटी कोठी चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज की शुरुआत!

Indore : शहर के ट्रैफिक के बेहतर मैनेजमेंट की दृष्टि से नम्बर वन बने इसके लिए सभी एजेंसी विशेषकर आईडीए ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूठी कोठी पर बनने वाले ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया था। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और महापौर के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने स्थल निरीक्षण किया। आज इसकी विधिवत शुरुआत भी हो गई।

610 मीटर लंबा 6 लेन का फ्लाई ओवर पश्चिम क्षेत्र के ट्रैफिक कंजक्शन को बहुत हद तक कम करेगा, साथ ही आवागमन की भी सुविधा होगी। प्लानिंग की दृष्टि से अल्टरनेट रोड क्या होगी, क्या रूट प्लान होगा इसकी जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी जाएगी। अनुमान है कि 16 से 17 महीने में इसका काम समय सीमा में पूरा हो जाएगा। आईडीए और अधिकारियों ने एक एसओपी बनाई है, जो पूरे इंदौर के लिए पेड़ शिफ्टिंग का काम टाइम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पेड़ों को बचाते हुए करेगी। यह निर्माण कार्य भी पेड़ों को बचाते हुए किया जाएगा।

फ्लाय ओवर निर्माण कार्य का अवलोकन

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने सोमवार को जन प्रतिनिधियों के साथ संत सेवालाल जी महाराज (फूटी कोठी) चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाय ओवर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। यातायात को सुगम बनाने एवं आमजन की सुविधा के लिए प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे फ्लाय ओवर के निर्माण के लिए प्रस्तावित डायवर्सन का भी अवलोकन किया गया।

प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि इंदौर के यातायात को सुव्यवस्थित करने की दिशा में प्राधिकरण द्वारा शहर में 11 फ्लाय ओवर बनाए जाने हैं। जिनमें चार फ्लायओवर का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा कराया जा चुका है। इन फ्लाईओवर का निर्माण तेज गति से करने के निर्देश दिए गए हैं। संत सेवालालजी (फूटी कोठी) चौराहा पर प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई 610 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर होगी।

WhatsApp Image 2023 04 10 at 7.44.37 PM

इसके निर्माण में लगभग 55 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इस फ्लाई ओवर के बन जाने से धार रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक सीधे एबी रोड पर जा सकेगा एवं अन्नपूर्णा मार्ग की और निर्बाध जा सकेगा। इसके नीचे लगभग 45 मीटर का ऑब्लिगेटरी स्थान रखा गया है, जिसमें फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक जो सीधा महू नाके की ओर से आ रहा है, सीधे फूटी कोठी और उससे लगी कॉलोनियों से होकर राऊ और पीथमपुर की और जा सकेगा।

अवलोकन के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, सांसद श्री शंकर लालवानी, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला गोलू, पार्षद कमल लड्ढा, सोनू शर्मा, श्रीमती सलूजा और गणमान्य नागरिक एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।