Jansunwai: जनसुनवाई में किसान बोले, मांग नहीं मानी तो मंत्री से मिलेंगे, आत्म हत्या कर लेंगे
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट
नर्मदापुरम। आज जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम गुनौरा के किसानों ने गुनौरा से उपार्जन केन्द्र हटाकर बरंडुआ करने पर नाराजी व्यक्त करते हुए पुन: गुनौरा को ही उपार्जन केन्द्र बनाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे पीपल चौक पर आत्महत्या कर लेंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने जनसुनवाई की।
ग्राम गुनौरा से आये जगदीश प्रसाद गौर ने कहा कि हम चार मंगलवार से लगातार आ रहे हैं और कलेक्टर हमारी सुनवाई ही नहीं कर रहे हैं। इस बार आये तो कलेक्टर मिले ही नहीं। उन्होंने कहा कि ग्राम गुनौरा में विगत 12 वर्ष से उपार्जन केन्द्र है, हमारी पात्र सोसायटी है, बावजूद इसके हमारे यहां उपार्जन केन्द्र नहीं बनाया। अधिकारी हमारी मांगों पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उपार्जन केन्द्र जिला उपार्जन समिति द्वारा परीक्षण के उपरांत ही बनाया जाता है, दूसरे केन्द्र के लिए उपायुक्त सहकारिता से सहमति मिलने पर ही कुछ हो सकता है। इस पर किसान नाराज हो गये और कहा कि वे भोपाल तक अपनी मांग लेकर जाएंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत एवं अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री मनोज सिंह ठाकुर ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया।
जनसुनवाई में आए 85 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार तिवारी, डिप्टी संपदा सराफ, एसडीएम श्री आशीष कुमार पांडे सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।