जैन समाज के श्री प्रकाशमुनिजी का रतलाम आगमन हुआ

अक्षय तृतीया के वर्षीतप पारणे का होगा आयोजन,प्रदेश भर से रतलाम पंहुचे भक्तजन

545

जैन समाज के श्री प्रकाशमुनिजी का रतलाम आगमन हुआ

Ratlam : मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमलजी मसा के सुशिष्य श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी मसा रतलाम श्री संघ की भावभरी विनती स्वीकार कर 600 किलोमीटर का पैदल विहार कर रतलाम आएं।

रतलाम में मुनिश्रीसागोद रोड़ स्थित सौभाग्यमलजी महारा साहब की समाधि स्थल पर मासिक पुण्यतिथि मनाई जाएगी।जानकारी देते हुए यह जानकारी देते हुए सौम्य चत्तर एवं सौरभ मूणत ने बताया कि अक्षय तृतीया के वर्षीतप पारणे की श्री संघ की विनति को ध्यान में रखते हुए प्रवर्तकश्री महावीर भवन इंदौर का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषिजी मसा के सानिध्य में हुए दीक्षा महोत्सव में शामिल होकर पुनः रतलाम पधार रहे हैं।

 

 

प्रवर्तकश्री के सानिध्य में 14 अप्रैल को सौभाग्यमलजी मसा की मासिक पुण्यतिथि मनाई जाएगी।इस मौके पर श्री सौभाग्य तीर्थ सागोद रोड पर प्रातः 8 से 9 बजे तक सामूहिक जाप का आयोजन होगा।उसके बाद 9.30 बजे प्रवर्तकश्री का भव्य मंगल प्रवेश लक्कड़पीठा, चांदनी चौक,बजाज खाना होते हुए नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पर होगा।प्रवेश में स्थानीय एवं खाचरोद,बदनावर,नागदा,इंदौर ,नासिक,उज्जैन,इंदौर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहेंगे।समारोह में अभिग्रहधारी पूज्य श्री राजेशमुनिजी मसा भी अमृतसर पंजाब का चातुर्मास पूर्ण कर रतलाम पधार रहे हैं। इस अवसर पर मालव भूषण श्री महेन्द्रमुनिजी मसा,पूज्य श्री दर्शन मुनिजी मसा,पूज्य श्री राजेन्द्र मुनिजी मसा,पूज्य श्री अभिनंदन मुनि जी मसा एवं महासती श्री रमणीक कुँवर जी मसा,पूज्या श्री चंदनबाला जी मसा,पूज्या श्री कल्पना जी मसा,पूज्या श्री चंदना जी मसा,पूज्या श्री लाभोदया जी मसा,पूज्या श्री जिज्ञासा जी मसा आदि का सानिध्य भी संघ को प्राप्त होगा।श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट,श्री धर्मदास जैन श्री संघ श्री सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट,श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल,श्री सौभाग्य अणु भक्त मंडल,श्री सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल, महिला मंडल,बहु मंडल एवं बालिका मंडल ने समाजजनों से इस दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की हैं।