Asad Encounter: अतीक अहमद का फरार बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया!
Jhansi : बहुचर्चित उमेश पाल मर्डर केस के बाद वो यूपी के अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहे अतीक अहमद के बेटे असद और एक और शार्प शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास बड़गांव में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वह 22 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल के हत्या के बाद फरार था। उस पर इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी मिली थी कि वो नोएडा- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कुछ इलाकों में गया। दिल्ली में वो अपने करीबी मित्र के यहां रह रहा था। जब मेरठ से अतीक के बहनोई अखलाक की गिरफ्तारी हुई, तो इसके संबंध में कई बड़ी जानकारियां सामने आईं। असद के मारे जाने पर उमेश पाल की मां ने कहा हम कह रहे थे एनकाउंटर हो, पुलिस ने अच्छा किया। अब आगे भी हमें न्याय मिले यह कानून देखे, पुलिस विभाग अपने हिसाब से करें। मुख्यमंत्री पर भरोसा था और है। आगे के फैसले भी अच्छे होंगे।
उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित और माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में उत्तर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने कहा कि इस एनकाउंटर के बारे में बाद में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी का कहना है कि एनकाउंटर न्याय नहीं होता है। जबकि, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी एसटीएफ बधाई के काबिल है। उमेश पाल वकील और पुलिस जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।
शाइस्ता और अतीक तकरार का कारण असद
असद के सिलसिले में एक बड़ी बात तब सामने आई जब शाइस्ता परवीन ने साबरमती में जेल में बंद पति अतीक अहमद से कहा कि यह गलत हुआ। असद को उमेश पाल मर्डर केस में शामिल नहीं करना चाहिए था। लेकिन, अतीक अहमद ने कहा कि शेर का बेटा शेर होता है। आज 18 साल के बाद वो चैन की नींद सो पाया। उमेश पाल ने उसकी जिंदगी हराम कर दी थी। इस तरह की बात पर गरमागरमी भी हुई थी। बताया जाता है कि अतीक का भाई अशरफ जो बरेली जेल में बंद था, वो भी नहीं चाहता था कि असद, उमेश पाल मर्डर केस का हिस्सा बने। लेकिन, यह सब हुआ और आज असद पुलिस की गोली का शिकार हो गया।