IAS trainees reached Hyderabad on technical tour: तेलंगाना के CM इन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे

871
IAS Transfer

IAS trainees reached Hyderabad on technical tour: तेलंगाना के CM इन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु IAS अधिकारियों का एक दल तकनीकी अध्ययन दौरे पर आज हैदराबाद पहुँचा। लगभग 80 अधिकारियों का यह दल दो दिन वहां रहेगा और भारतीय व्यापार संस्थान भी जाएगा।

अधिकारियों के इस दौरे को कुछ लोग राजनीतिक चश्मे से भी देख रहे हैं। बताया जाता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री इन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और राज्य की तमाम योजनाओं के बारे में चर्चा भी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अपनी व्यस्तता बता कर अपने को अलग रखने वाले मुख्यमंत्री के पास अधिकारियों से मुलाकात का समय है, लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने का नहीं।