धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसिल किया मैहर में कथा का कार्यक्रम

Dhirendra Shastri canceled the story program in Maihar

571

धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसिल किया मैहर में कथा का कार्यक्रम

भोपाल: मैहर में बागेश्वर बालाजी धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जाने वाली कथा का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने इस कथा के लिए मैहर विधायक को समय देने से मना कर दिया है और कहा है कि जनवरी में कथा कराएं। विधायक त्रिपाठी द्वारा मैहर में तीन मई से कथा कराए जाने की तैयारी थी।

इस कथा के लिए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण से समय मिलने के बाद उन्होंने आधा सैकड़ा एकड़ क्षेत्र में पचास हजार लोगों के हिसाब से कथा सुनने और भोजन की व्यवस्था शुरू करा दी थी। इसके लिए टेंट लगाने और अन्य ठेके संबंधित कार्यों के लिए एडवांस पेमेंट भी दिया जा चुका है। इस बीच आचार्य धीरेंद्र कृष्ण द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद कथा के लिए समय देने की बात कही गई जिसके बाद अब इस कथा का कार्यक्रम रोक दिया गया है।