Ambedkar Panch Teerth : अंबेडकर ‘पंचतीर्थ’ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जोड़ने का CM का एलान!
Mhow : डॉ अंबेडकर जयंती पर CM शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में डॉ अंबेडकर के पंचतीर्थ को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने पंचतीर्थो को शामिल करने का ऐलान करते हुए कहा कि अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थो से इस योजना को जोड़ा जाएगा, जो बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि है। 21 मई से तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुआत हो रही है।
इस योजना में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ स्थलों की सैर कराई जाएगी। डॉ अंबेडकर पंचतीर्थ में लंदन भी शामिल है। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थों में जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि अंबेडकर ग्रंथालय एवं शोध केन्द्र नागपुर, परिनिर्वाण भूमि अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली, चैत्य भूमि अंबेडकर स्मारक इंदुमिल कंपाउंड मुंबई, संत रविदास मंदिर वाराणसी है।
मुख्यमंत्री ने यह कहा
मुख्यमंत्री ने अंबेडकर जयंती पर महू में कहा कि आज भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती है। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। हमने यह फैसला किया है कि पंचतीर्थ जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्य भूमि मुंबई जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ इन स्थानों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने फैसला किया गया है। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि महू में अगर बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला, तो हमें मिला। पंचतीर्थ का निर्माण और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए मैं प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उसके लिए उनके मार्गदर्शन में काम हुआ।
मध्यप्रदेश का यह सौभाग्य है और हमने तय किया है कि इन पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ रहे हैं। पंचतीर्थ में से एक तीर्थ है लंदन, पांचों तीर्थों को जो डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन से संबंधित है तीर्थ यात्रा के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।
ये है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा
सीएम शिवराज सिंह ने 65 साल से अधिक उम्र के गैर-आयकरदाता बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। पहले इसमें ट्रेन के जरिए तीर्थ दर्शन कराए जा रहे थे। लेकिन, अब इसमें हवाई जहाज से भी यात्रा कराई जाएगी। अब नई घोषणा करते हुए डॉ अंबेडकर के पंच तीर्थ को भी इसमें शामिल किया गया है। इस योजना में नियमित विमान सेवा के जरिए प्रदेश के 65 साल से अधिक आयु के गैर-आयकरदाता बुजुर्गों को प्रदेश के बाहर स्थित चिन्हित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। जिसके लिए इनका चयन जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।