मालव केसरी का मासिक पूण्य स्मृति दिवस मना

प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी आदि ठाणा का जय-जयकार के बीच मंगल प्रवेश

819

कल से प्रतिदिन सुबह होंगे व्याख्यान

Ratlam : प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी मसा आदि ठाणा की निश्रा में शुक्रवार को मालव केसरी, महाराष्ट्र विभूषण, श्रमण संघ प्रणेता, प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव 1008 श्री सौभाग्यमलजी मसा का मासिक पूण्य स्मृति दिवस मना। सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ समाधि परिसर में सुबह जाप कर मालव केसरीजी का गुणानुवाद किया गया। जाप के लाभार्थी राजेन्द्र कुमार केसरीमल मेहता रहे। जाप के बाद जय-जयकार के बीच प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी मसा आदि ठाणा का भव्य नगर मंगल प्रवेश हुआ। उनकी निश्रा में रतलाम में आयोजित अक्षय तृतीया पर वर्षीतप का पारणा महोत्सव होगा।प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी मसा आदि ठाणा के मंगल प्रवेश का जुलुस श्री सौभाग्य तीर्थ से आरंभ होकर लक्कड़पीठा, चांदनी चोक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी होता हुआ श्री धर्मदास मित्रमंडल नोलाईपुरा स्थानक पहुंचा। यहां प्रवर्तकश्री ने महामांगलिक श्रवण कराई। प्रवर्तकश्री के साथ पूज्य श्री दर्शन मुनिजी मसा, मसा, पूज्य श्री अभिनंदन मुनि जी मसा एवं महासती श्री रमणीक कुंवर जी मसा, पूज्याश्री चंदना जी मसा, पूज्या श्री लाभोदया जी मसा, पूज्याश्री जिज्ञासा जी मसा आदि ठाणा का मंगल प्रवेश हुआ। पूज्याश्री चंदनबाला जी मसा, पूज्याश्री कल्पना जी मसा का मंगल प्रवेश शनिवार को होगा। अक्षय तृतीया वर्षीतप का पारणा महोत्सव में अभिग्रहधारी पूज्य श्री राजेश मुनिजी मसा एवं पूज्य श्री राजेन्द्र मुनिजी भी अमृतसर पंजाब का चातुर्मास पूर्ण कर रतलाम पधार रहे है, इसी प्रकार मालव भूषण श्री महेन्द्रमुनिजी मसा भी रतलाम आएंगे।उनका मंगल प्रवेश जल्द होगा।

WhatsApp Image 2023 04 14 at 6.22.21 PM 1

प्रवर्तकश्री के मंगल प्रवेश अवसर पर खाचरोद, बदनावर, नागदा, इंदौर, नासिक, उज्जैन, इंदौर आदि विभिन्न स्थानों के भक्तजन बड़ी संख्या में रतलाम पहुंचे। संचालन संघ के पूर्वाध्यक्ष प्रकाश मूणत ने किया। सौम्य चत्तर ने बताया कि प्रवचन प्रतिदिन 8:45 से 9:45 तक धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पर होंगे। प्रवेश अवसर पर धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के रमणलाल बोहरा, सुरेंद्र गादिया, धर्मदास जैन श्री संघ के रखब चत्तर, रंगलाल चौरड़िया, राजमल चोपड़ा, आजाद मेहता सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी, कांतिलाल मंडलेचा, महेंद्र एस गादिया, आनंदीलाल गांधी, हसमुख शाह, संदीप चौरड़िया, अश्विन गंग, वीरेंद्र गांधी, मूलचंद चोपड़ा, सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के मनीष मंडलेचा, महेंद्र गंग, अंचल मूणत, नीलेश मेहता, संतोष मूणत, विनोद मूणत, संजय बोहरा, अनुराग भरगट, आजाद भरगट, सौरभ मूणत, रवि गादिया, महिला मंडल के कांता बहन चौरड़िया, कुसुम पितलिया, सीमा मूणत, मोना बोरदिया, श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर,सौभाग्य तीर्थ सांगोद रोड रतलाम,श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट,श्री धर्मदास जैन श्री संघ श्री सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल, श्री सौभाग्य अणु भक्त मंडल, श्री सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल एवं बालिका मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।