दुनिया में आने से पहले ही हुआ मासूम का दर्दनाक अंत

623

दुनिया में आने से पहले ही हुआ मासूम का दर्दनाक अंत

हरदा से अभिषेक दमाड़े की रिपोर्ट

Harda : शहर के रहवासी क्षेत्र में एक भ्रुण को सड़क पर पड़ा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भ्रुण गुर्जर बोर्डिंग के पास एक नाली के पास पाया गया।जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तल्या और थाना प्रभारी सुशील पटेल ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले को जांच में लिया।

collage 3 1

क्या कहते हैं अधिकारी
मौके पर पहुंचने पर हमें भ्रूण का सिर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला एवं भ्रूण को हमने पोस्टमार्टम के किए भेज दिया गया हैं और मामले को जांच में लिया गया।

आकांक्षा तल्या
एसडीओपी टिमरनी