Weather Update: MP में बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी की सम्भावना

पूरे पखवाड़े तापमान में रहेगी घट-बढ़

807

Weather Update: MP में बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी की सम्भावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव बना रहेगा आज भी कई स्थानों पर बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी की सम्भावना बनी हुई है।पूरे पखवाड़े तापमान में घट-बढ़ रहेगी।

मध्य प्रदेश में इस समय अधिकतम तापमान 39 -40 तक पहुँच चुका है। उमस और तेज़ गर्मी का असर सुबह से दोपहर तक तेज़ रहेगा। बाद में बादलों की ओट के चलते छाँव की राहत मिलेगी मगर तपन और उमस से आम आदमी तकलीफ में रहेगा। बादलों संग तापमान का उतार चढाव अगले 15 दिन तक रहने की सम्भावना है। बीच बीच में तेज़ गर्मी से तापमान 41-43 तक भी जा सकता है।

उत्तर भारत के लद्दाख, कश्मीर, हिमांचल में आज से अगले 4 -5 दिन बारिश की भेंट रहेंगे। बादलों का असर देहली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तक रहेगा। दक्षिण में बादल अभी भी दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर चल रहे हैं जिससे दक्षिणी राज्यों में भी असर रहेगा।