सारे रिकॉर्ड तोड़ती लाड़ली बहनें…

593
सारे रिकॉर्ड तोड़ती लाड़ली बहनें...

सारे रिकॉर्ड तोड़ती लाड़ली बहनें…

लाड़ली बहनों का प्यार 2023 विधानसभा चुनाव में असरदार साबित होने वाला है। विपक्षी दल को चिंता थी कि जो मापदंड बनाए गए हैं, उसके मुताबिक महज 40 लाख बहनों को ही लाभ मिलने के आसार हैं। पर लाड़ली बहनों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पंजीयन का आंकड़ा एक करोड़ पार कर लिया है। मई में आवेदनों की जांच होगी, पर मुख्यमंत्री, मामा और बहनों के लाड़ले भाई शिवराज की संवेदनशीलता अधिकतम बहनों को लाभ देने का काम करेगी। तब विपक्ष की सारी आशंकाएं और गणित निराधार साबित होंगे। विधानसभा चुनाव 2023 में इसका असर साफ तौर पर दिखने वाला है।

सारे रिकॉर्ड तोड़ती लाड़ली बहनें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिये 5 मार्च 2023 को  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लांच की थी। करीब 43 दिन बाद ही 18 अप्रैल तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन करा लिया है। योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार जो आयकर दाता नहीं है, की महिलाएँ, परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि है और घर में फोर व्हीलर वाहन नहीं है, को योजना में पात्र माना गया है। इन सभी बहनों के पंजीयन की कार्यवाही 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।                        

योजना में 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में 25 दिन में ही अब तक एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, चम्बल में 5 लाख 80 हजार 58, ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार 22, नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार, इंदौर में 16 लाख 60 हजार 587, जबलपुर में 17 लाख 79 हजार 820, रीवा में 9 लाख 472, सागर में 10 लाख 95 हजार 571, शहडोल में 3 लाख 43 हजार 349 और उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426 महिलाएँ पंजीयन करवा चुकी हैं। पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है।

images 15

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना के क्रियान्वयन को लेकर काफी संवेदनशील और गंभीर है। उनके द्वारा जिलों में श्रंखलाबद्ध महिला सम्मेलन किये जा रहे हैं। इन सम्मेलनों में वे बहनों से रू-ब-रू होकर योजना के प्रावधानों की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही बहनों के आवेदनों का पंजीयन भी करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि सभी पात्र बहनों के बैंक खाते खुलवाये जाकर उनका पंजीयन और ई-केवायसी नि:शुल्क करवाया जाये। राज्य शासन द्वारा इसके लिये नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। योजना में प्राप्त आवेदनों का मई माह में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये आना शुरू हो जायेंगे।

                              
एक घर में बहन के गर्भवती होने से बच्चे को जन्म देने तक सरकार हर कदम पर लाड़ली बहनों संग खड़ी है। बच्चों की शिक्षा दीक्षा के प्रति सरकार समर्पित है। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित सभी योजनाओं के साथ अब लाड़ली बहना के खाते में प्रति हितग्राही एक हजार रुपए जून माह से मिलना शुरू हो जाएंगे। और फिर सितंबर तक यह आकलन सामने आ जाएगा कि लाड़ली बहना के चेहरे पर कितनी खुशी नजर आती है और यही खुशी विधानसभा चुनाव 2023 का केंद्र विंदु रहेगी। लाड़ली बहनें पंजीकरण में भी रिकॉर्ड बना रही हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में भी खुश होकर मामा, भाई और मुख्यमंत्री को पांचवी बार पद पाकर रिकॉर्ड बनाने में सहयोग करती नजर आएंगी …।