Weather Alert: MP में 15 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, गर्मी का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा

1 से 3 मई में बारिश की संभावना प्रबल,देश के कई राज्यों में अप्रैल-मई में मौसम में होगा परिवर्तन

838
Weather Alert: MP में 15 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, गर्मी का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा

Weather Alert: MP में 15 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, गर्मी का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मौसम बदल रहे हैं, रोज में करवट ले रहे हैं, यह इशारा कर रहा है हर रोज के मौसम में उतार-चढ़ाव का कारण।
मध्य प्रदेश में भी मौसम के उतार-चढ़ाव रोजाना देखने को मिल रहे हैं। सेटेलाइट से प्राप्त चित्र को अगर हम देखें तो हम पाएंगे कि मध्यप्रदेश में अगले 15 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। गर्मी का प्रचंड उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आगामी1 से 3 मई में बारिश की संभावना भी दिखाई दे रही है।

देश के कई भागों में जहां अप्रैल- मई महीने गर्मी के लिए जाने जाते हैं वह इस समय बादलों की गिरफ्त में चल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुए यह सिलसिला मई के प्रथम सप्ताह तक चलने का इशारा कर रहा है।

Weather Alert: MP में 15 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, गर्मी का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा

पश्चिमी हवाओं के संग बादलों का सिलसिला देश के एक साथ कई राज्यों में सामान चल रहा है, जिसका असर दक्षिण के कुछ राज्यों तक पड़ रहा है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, इस समय बादलों की जबरदस्त गिरफ्त में है। पश्चिमी हवाओं का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र आदि तक चल रहा है। इन सभी राज्यों में मई के शुरुआती दिनों में ही बारिश की प्रबल संभावनाएं सैटेलाइट के माध्यम से पता चल रही है।

स्वास्थ्य के हिसाब से यह सबसे खतरनाक दौर होगा, जब गर्मी का प्रचंड उतार-चढ़ाव भी देखा जाएगा और अचानक बादलों से उमस और तपन का कहर भी देखा जाएगा। जब जब बादल नहीं होंगे तब तब तेज धूप लू का कहर बरपा सकती है।

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां बादलों का उतार-चढ़ाव लगातार जारी रहेगा। बीच-बीच में कहीं भी किसी भी स्थान पर बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी। आगामी महीने के शुरुआती दिनों में 1 से 3 मई के बीच कई जगह बारिश की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं। अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 42 डिग्री के बीच चलता रहेगा। इंदौर की अपेक्षाकृत भोपाल और ग्वालियर ज्यादा तपेंगे। न्यूनतम पारा 25 से 28 डिग्री के बीच चलता रहेगा।