Suicide in Love Jihad : युवती ने लव जिहाद में आत्महत्या कर ली, प्रेमी ने धर्म बदलने का दबाव बनाया!

युवक ने निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी!

838
love jihad

Suicide in Love Jihad : युवती ने लव जिहाद में आत्महत्या कर ली, प्रेमी ने धर्म बदलने का दबाव बनाया!

Indore : खुडैल थाना क्षेत्र में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस मामले में पीड़िता ने परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है।

जब पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग ओर आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की। खुड़ैल थाना क्षेत्र में लव जेहाद का मामला तब सामने आया जब यहां रहने वाले युवक असद ने हिन्दू लड़की पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। इसी से परेशान होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

युवक ने युवती के कुछ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी, जिसके बाद युवती परेशान हो गई थी। इस पर युवती ने जहर खा लिया इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो वे उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब बजरंग दल कार्यकर्ताओ और बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा को लगी तो उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे ही मामले में निष्पक्ष जांच की माग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सख्त धाराओ में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।