Sleep Wake Device : कार चलाते समय झपकी आई तो हादसे से बचाएगा ये डिवाइस!

इंदौर के चार छात्रों ने 'स्लीप अलर्ट अलार्म' बनाया!

730

Sleep Wake Device : कार चलाते समय झपकी आई तो हादसे से बचाएगा ये डिवाइस!

Indore : शहर के चार छात्रों ने चालक के नींद में होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक एंटी स्लीप अलार्म बनाया है। बताया गया कि एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लासेस लगाया है, जिससे अगर चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ जाती है तो इसका बजर बजेगा। अगर चालक की आंख नहीं खुलती है तो गाड़ी का पहिया रुक जाएगा।

कार चलाते समय कई कारणों से हादसे के मामले देखे और सुने गए हैं। इनमें एक कारण कार चलाते समय नींद आना भी है। पाया गया कि लंबे सफर के दौरान थकान की वजह से कई बार लोगों की आंखें भारी होने लगती है। इससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ये एक गंभीर समस्या है, जिस पर काम किया जा रहा है।

अब इससे भी बचाव का यह तरीका आ गया है। यह गैजेट बनाने वाले अभिषेक पाटीदार श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि इसे बनाने में 3 सप्ताह का समय लगा और हम चारों लोगों ने इसे बनाया है। अभी तक ये प्रोटोटाइप है इसके बाद हम मैन्युफैक्चरर से बात करेंगे उसके बाद हम इसे मार्केट में उतारने की भी कोशिश करेंगे।

महाराष्ट्र के नागपुर में ऐसी डिवाइस तैयार की गई है, जो ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर आपको अलर्ट करेगी और हादसा होने से भी बचाएगी। ऐसी भी खबर है कि, जल्द ही नागपुर का परिवहन विभाग इस डिवाइस को वाहनों में लगाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसे पहले कुछ ही वाहनों में लगाकर इसका बाकायदा टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद ही इस पर कोई ठोस अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण देश में साल 2020 में 1.20 लाख लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इससे पहले वर्ष 2019 में 1.36 लाख और साल 2018 में 1.35 लाख मौतें हुई थीं। इन लापरवाहियों में नींद या झपकी लेना भी प्रमुखता से शामिल हैं। इसलिए ड्राइव करते समय इन सभी बातों का ध्यान रखें।