घटना की जाँच के लिये कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुँचे, शासन ने हटाए SDM और CMO

440

घटना की जाँच के लिये कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुँचे, शासन ने हटाए SDM और CMO

मुरैना: चंबल संभाग के भिण्ड जिले के लहार अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद की जांच के लिये ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह लहार पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह को जांच के निर्देश दिये है।
इस घटना के संदर्भ में लहार के एसडीएम और सीएमओ को पूर्व में ही सरकार हटा चुकी है।

घटना की जाँच के लिये कमिश्नर दीपक सिंह लहार पहुँचे, शासन ने हटाए SDM और CMO

ज्ञातव्य रहे कि लहार कस्बे के भिण्ड भाण्डेर रोड़ साधु बाबा चौराहे मुख्य मार्ग पर कई वर्ष पुराना एक मकान बना हुआ है, यह मकान मोहन लाल झा का है। जिसको तोड़ने के लिये बुधवार की सुबह नगर पालिका अमला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा। अमले के साथ सीएमओ महेश पुरोहित, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस बल साथ में था। अतिक्रमण हटाने के लिये नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीनों का उपयोग किया और अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ तो इसकी जानकारी मकान मालिक को पूर्व से नहीं थी।


Read More… Ladli Behna Yojna: 10 जून से बहनों के खाते में आने लगेंगे 1000 रूपये


इस घटना को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद की जांच के लिये कमिश्नर श्री दीपक सिंह लहार पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना किया। सभी पक्षों से विस्तार से बातचीत की, जो मकान टूटा है, उसको भी देखा। दोंनो पक्षों के बकीलों ने अपने पक्ष प्रस्तुत किये। निरीक्षण के दौरान भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम गोहद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस घटना को लेकर सीएमओ को भिण्ड जिला मुख्यालय पर अटेच किया है। एसडीएम का तबादला किया गया है।