Administrative Reshuffle At Centre : अनुराग जैन और अलका उपाध्याय के विभाग बदले गए

884
Major Administrative Reshuffle

Administrative Reshuffle At Centre : अनुराग जैन और अलका उपाध्याय के विभाग बदले गए

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश केडर के 89 बैच के अधिकारी अनुराग जैन अब अलका उपाध्याय के स्थान पर रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय में सचिव बनाए गए हैं। अलका उपाध्याय (IAS- 90) अब एनिमल हसबेंडरी और डेयरी विभाग की सचिव बनाई गई है।

अनुराग जैन इसके पहले कॉमर्स और इंडस्ट्री विभाग में सचिव थे। केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जो एनिमल हसबेंडरी और डेयरी विभाग के सचिव थे,को अब अनुराग जैन के स्थान पर इंडस्ट्री और इंटरनल ट्रेड विभाग का सचिव बनाया गया है।

पश्चिमी बंगाल कैडर के 1988 बैच के अधिकारी अंजलि भंवरा को सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट विभाग से हटाकर अब नेशनल कमिशन फॉर माइनारटीज का सचिव बनाया गया है। झारखंड कैडर के 90 बैच के अधिकारी मुखमीत सिंह भाटिया को नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपंस कन्वेंशन का चेयर पर्सन बनाया गया है। 1990 बैच के उड़ीसा कैडर के अधिकारी सौरभ गर्ग को सोशल जस्टिस एंपावरमेंट विभाग का सचिव बनाया गया है।

विस्तार से जानने के लिए DOPT द्वारा आज जारी आदेश को हम यहां दे रहे हैं: