शुभम गुर्जर बने विधायक प्रतिनिधि

525

शुभम गुर्जर बने विधायक प्रतिनिधि

Ratlam । रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने जिला खेल व युवा कल्याण विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में शुभम गुर्जर जमुनिया को नियुक्त किया।यह नियुक्ति भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा,मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,दिनेश धाकड़,राजेंद्र लाला जाट,आनंदीलाल राठौड़, देवीलाल गुर्जर आदि की अनुशंसा पर की गई।शुभम गुर्जर की नियुक्ति पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं ने हर्ष व्याप्त हैं।