वेरे मजदूर संघ द्वारा रेल दुर्घटना में शहीद रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई

538

वेरे मजदूर संघ द्वारा रेल दुर्घटना में शहीद रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई

Ratlam : बिलासपुर मण्डल के शहडोल मे विगत दिनों हुई मालगाड़ियों की दुर्घटना में मृत लोको पायलेट राजेंद्र प्रसाद एवं रतलाम मण्डल मे ड्यूटी के दौरान साबरमती ट्रेन की चपेट में आने से मृत रेल्वे इंजीनियर अरविन्द पाटीदार तथा महू में कार्य करते हुए हाईवोल्टेज बिजली के तारों से लगे करंट के कारण मृत टीआरडी विभाग के इंदौर में पदस्थ तकनीशियन विजय यादव को वेरे मजदूर संघ कार्यालय मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मण्डल मंत्री अभिलाष नागर ने मृत रेल कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेल कर्मचारी भारी रिक्तियों एवं अधिकारियो के अव्यवहारिक रवैया के कारण बहुत भारी दबाव में कार्य कर रहा है तथा रेलवे के सुरक्षा संबंधी नियमों को ताक पर रख कर कार्य करवाया जा रहा है इसी के परिणामस्वरूप इस प्रकार की दुर्घटना हो रही है। रेलवे इंजीनियर स्व पाटीदार को इंजिनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा चार्जशीट देने के कारण अत्यधिक तनाव में होने की जानकारी प्राप्त होने की बात पर रेल प्रशासन को रेल कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करने की बात कही।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 6.58.49 PM 1

इसी प्रकार बिलासपुर के लोको पायलेट से 15 घंटे की ड्यूटी को अमानवीय करार देते हुए इसके लिए संबधित अधिकारियों को दंडित करने की मांग की। नागर ने उपस्थित रेल कर्मचारियों से सावधानी पूर्वक रेल नियमों के अंतर्गत ही कार्य करने का आग्रह करते हुए मृत रेल कर्मचारियों के परिवारों को हरसंभव सहायता करवाने का आश्वासन दिया।

मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी तथा सहा. मण्डल मंत्री प्रताप गिरि ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने स्पष्ट रूप से लंबी लंबी ड्यूटी कराना, ज्यादा घण्टे की ड्यूटी करवाना, संरक्षा के उपकरणों की पूरी जिम्मेदारी निजी कंपनियों के अधीन दे देना, अत्यधिक दबाव में काम करवाना, बात बात में चार्जशीट देकर सर्विस शीट खराब करना आदि को ही इन दुर्घटनाओं तथा कर्मचारियों के हताहत होने का कारण बताया।

उन्होंने अपने मण्डल के अधिकारियों से अपील की है कि कर्मचारियों के साथ अच्छा माहौल बनाकर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है तथा नए नए टारगेट को पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौड़, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, सीडब्ल्यूसी सदस्य महेन्द्र सिंह राठौड़, मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे, शाखा सचिव दीपक गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी, अशोक टंडन, अरविंद शर्मा, छोटू लाल, अखिल शर्मा, महेन्द्र सिंह गौतम, योगेश पाल, अमित चौहान, अशोक टंडन, धीरज प्रजापति, एंथोनी फर्नांडीस, जयपाल सिंह चौहान, कृष्णकांत वर्मा,मयंक वर्मा, विनोद मीणा, हेमन्त बोरासी, धर्मेश रोज, नवल सिंह भूरिया, प्रकाश बंतोड़िया सहित अन्य मौजूद रहे।