Weather Update: MP में बना हुआ है बादलों का रुख, कई स्थानों पर बारिश की संभावना

766

Weather Update:
MP में बना हुआ है बादलों का रुख, कई स्थानों पर बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में बादलों के लुका छुपी अभी भी जारी है। बादलों का रुख अभी भी बरकरार है और कई स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।
फरवरी माह के मध्य से पश्चिमी हवाओं संग बादलों का जो क़हर भारत में चल रहा है वह अप्रैल माह में भी कायम है। अब पश्चिमी हवाएं भारत में पूर्व दिशा की ओर बह रही हैं याने राजस्थान-गुजरात, महाराष्ट्र से बादलों का आगमन हो रहा है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से होकर ओडिसा के रस्ते पूर्व दिशा को कूच कर रहे हैं। इसलिए अप्रैल अंत और मई के पहले सप्ताह तक भारत के कई राज्यों में बादल छायें रहेंगे जो बीच बीच में वर्षा की स्थिति पैदा करेंगे।

उत्तर भारत के कश्मीर में इस माह के अंत तक बारिश की सम्भावना कम रहेगी लेकिन मई के पहले सप्ताह में फिर बारिश की सम्भावना बनेगी। हिमाचल , पंजाब, हरियाणा, देहली, उत्तराखंड में आज भी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में बादलों का रुख बराबर बना हुआ है। अप्रैल माह के आखरी दिनों में और मई माह के शुरुवाती दिनों में कई बार बारिश की स्थिति बनेगी। आंधी बिजली के साथ भी वर्षा हो सकती है।