Office Roof Collapses : ट्रैवल ऑफिस की छत गिरी, 3 घायल

जानकारी मिलने पर कलेक्टर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे

501

Office Roof Collapses : ट्रैवल ऑफिस की छत गिरी, 3 घायल

Indore : छोटी ग्वालटोली में आज दोपहर यशवंत प्लाजा के पास वाली बिल्डिंग में एक ट्रैवल ऑफिस का छज्जा गिरने के बाद पूरे पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन में हड़कंप हो गया। वायरलेस सेट पर जैसे ही छज्जा गिरने की बात सामने आई इंदौर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे। नगर निगम दमकल और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया।

इस घटना में 3 लोगों के घायल हुए, जिनकी हालात खतरे से बाहर है। प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया और तय किया कि इमारत के जर्जर हिस्से को तत्काल तुड़वाया जाए। तुरंत नगर निगम की टीम बुलवाकर उस हिस्से को तोड़ा गया। प्रशासन की सतर्कता इससे साबित होती है कि वायरलेस सेट पर सिर्फ एक छज्जे गिरने की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके का जायजा लिया।

Office Roof Collapses : ट्रैवल ऑफिस की छत गिरी, 3 घायल

जिस इमारत का छज्जा गिरा था, नगर निगम की जेसीबी बुलाकर तुरंत उसे तुड़वाया। यह घटना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के इंदौर ट्रैवल के समीप बने एक ट्रैवल ऑफिस में हुई, जहां अचानक छज्जा गिर गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन, नगर निगम सहित दमकल एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को यह लग रहा था कि कोई बड़ी घटना-दुर्घटना न हो, लेकिन सतर्कता के चलते मौके पर पहुंचे।

Office Roof Collapses : ट्रैवल ऑफिस की छत गिरी, 3 घायल

इंदौर कलेक्टर ने तुरंत पूरे मामले को संज्ञान में लिया और जर्जर हो रहे बिल्डिंग के छज्जे का रिमूवल भी करवाया। पटेल नगर हादसे के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डिजास्टर कंट्रोल के लिए जतन किए जा रहे हैं। इंदौर जिला प्रशासन ने शहर भर में फायर ऑल इलेक्ट्रिक सेफ्टी के लिए सभी कमर्शियल बिल्डिंग हॉस्पिटल्स में जांच की प्रक्रिया सतत शुरू कर दी है। जिन बिल्डिंगों में मापदंड के अनुसार सेफ्टी नहीं है उन्हें तत्काल नोटिस देकर बंद किया जा रहा है।