Half Burnt Body Found : युवक का अधजला शव मिला, पुलिस को हत्या की आशंका!  

आशंका है कि युवक पर पहले चाकू से वार किए, फिर जलाया!  

547
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Half Burnt Body Found : युवक का अधजला शव मिला, पुलिस को हत्या की आशंका!  

   Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र में सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई। घटना बाणगंगा इलाके के वाल्मीकि नगर का बताई जा रही  है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। पास के ही मकान में खून के भी निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है युवक को पहले, चाकू से वार करने के बाद जलाया गया  मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाणगंगा इलाके के वाल्मीकि नगर में सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इलाके में सुनसान प्लॉट पर एक युवक का अधजला शव मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाल्मीकि नगर के जिस जगह युवक का शव मिला है, वह प्लॉट राजू सुनहरे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने चाकू से मृतक पर वार किया होगा जिसके बाद हत्या का शक न हो और मृतक की पहचान न हो  इसलिए उसे जलाने की कोशिश की गई होगी।

पास के ही एक कच्चे मकान से प्लॉट के रास्ते में खून के निशान मिले हैं, जिसे देखकर लगता है कि हत्या के बाद मृतक को खींचकर प्लॉट तक लाया गया था। इसके बाद उसे जलाया गया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। रहवासियों से पूछताछ में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा प्लॉट मालिक राजू सुनहरे की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मृतक शराब पीने का आदी था।

पहचान बंटी ठाकुर के रूप में हुई
एसीपी धैर्यशील येवले के मुताबिक घटना वाल्मीकि नगर की है। यहां सड़क किनारे कचरे में एक युवक का अध जला शव पड़ा था। पहचान बंटी ठाकुर के रूप में हुई है। बंटी शराब पीने का आदी था। इस हत्याकांड के बाद बंटी का दोस्त मनीष लापता है। पुलिस जब जले शव के मामले में छानबीन करते हुए मनीष के यहां पहुंची तो पता चला कि यहीं उसका शव जलाया गया था। पुलिस के मुताबिक मनीष भी शराब पीने का आदी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसके मिलने के बाद ही पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा।