Collector’s Instructions For Treatment : अस्वस्थ पीड़िता के पति की गुहार पर कलेक्टर ने उपचार के दिए निर्देश

955

Collector’s Instructions For Treatment : अस्वस्थ पीड़िता के पति की गुहार पर कलेक्टर ने उपचार के दिए निर्देश

Ratlam : जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को शहर के ब्राह्मणों का वास निवासी कपिल शर्मा ने उनकी पत्नी मोनिका शर्मा की गंभीर बीमारी के संबंध में आवेदन दिया। जिसमें स्पष्ट किया गया कि मोनिका का उपचार चल रहा हैं परंतु आर्थिक तंगी के कारण आगे उपचार कराने में असमर्थ हुं।कपिल ने दिए गए आवेदन में शासकीय खर्चे से उपचार कराया जाने की बात रखी थी।

इस पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर को दूरभाष पर मोनिका के उपचार के संबंध में तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया तथा कपिल को जिला चिकित्सालय भेजा।