New Initiative At MP Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में परोसा गया श्री अन्न, 2023 को घोषित किया गया है मिलेट ईयर

CM चौहान ने कहा श्री अन्न को बढ़ावा देंगे

606

New Initiative At MP Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में परोसा गया श्री अन्न, 2023 को घोषित किया गया है मिलेट ईयर

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां
मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में एक नई पहल हुई।आज की बैठक में स्वल्पाहार के तौर पर पूर्व में प्रचलित खाद्य सामग्री के स्थान पर श्री अन्न (मिलेट्स) से बने व्यंजन परोसे गए।

इनमें बिस्किट, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर शामिल थी। मंत्री गण को यह व्यंजन पसंद भी आए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी श्री अन्न को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए आज कैबिनेट में मिलेट्स से बने बिस्किट, ज्वार- बाजरा, कोदो कुटकी से बने व्यंजन परोसने की शुरुवात की गई।

IMG 20230425 WA0046

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेेंगे। श्री अन्न स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी हैं।