Action Against PFI : मप्र, यूपी, बिहार, पंजाब और गोवा समेत कई राज्यों में PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!

संगठन के फिर देश विरोधी कार्रवाई में सक्रिय होने की जानकारी, कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा!

446

Action Against PFI : मप्र, यूपी, बिहार, पंजाब और गोवा समेत कई राज्यों में PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!

New Delhi : तीन से ज्यादा राज्यों के 17 PFI के ठिकानों पर NIA ने छापामारी की। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के बारे में यह जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई कि PFI ने फिर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपनी जमीन मजबूत करना शुरू कर दिया है।

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ख‍िलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा, पंजाब और मध्य प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। केंद्र सरकार ने पिछले साल स‍ितंबर माह में पीएफआई पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत 5 साल के ल‍िए प्रत‍िबंध लगाया गया था।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 7.34.23 PM

संगठन पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं। सूचना म‍िलने के बाद आज तड़के एनआईए ने एक बार फ‍िर यूपी, ब‍िहार और मध्‍य प्रदेश समेत कई राज्‍यों में कुल 17 ठ‍िकानों पर छापेमारी की है। लेकिन, पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया है। बिहार के अलावा अन्य किसी राज्य की कार्रवाई के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली।

बिहार के मोतीहारी और दरभंगा में NIA की टीम ने कई ठिकानों में छापेमारी की। मोतीहारी के चकिया अनुमंडल के कुआवा गांव में सज्जाद अंसारी के घर सुबह NIA की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि NIA ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापे की कार्रवाई शुरू की। पिछले दिनों इसी इलाके से गिरफ्तार शख्स इरशाद की निशानदेही छापे की यह कार्रवाई शुरू की गई।

दरभंगा में NIA की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉ सारिक रजा तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मोहम्मद महबूब के घर छापे की कार्रवाई की। तड़के करीब 4 बजे NIA ने यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक PFI संगठन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई।