Beer Seized : 4 लाख 68 हजार की डेढ सौ पेटी बीयर जब्त की गई!

सिंघाना-गणपुर मार्ग पर बडवानी से आ रही एक पिकअप वाहन में यह बीयर मिली!

565

Beer Seized : 4 लाख 68 हजार की डेढ सौ पेटी बीयर जब्त की गई!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में फिर बड़ी सफलता मिली। एक माह में पुलिस ने दूसरी बार वाहन से लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब पकड़ी है।

एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि मिली सूचना पर सिंघाना-गणपुर मार्ग पर बडवानी से आ रही एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमे अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। टीआई नीरज बिरथरे ने सिंघाना चौकी प्रभारी   गुलाब सिंह भयड़िया को पुलिस टीम के साथ ईट भट्टे के पास मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे। भयडिया ने अपनी टीम के साथ बडवानी से गणपुर की तरफ आ रही पिकअप (MP69 G 1156) को पकड़ा, जिसमें अवैध रूप से 150 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर केन ले जायी जा रही थी। कुल 1800 केन बरामद की गई। जिसकी कीमत 4 लाख 68 हजार रुपए बताई गई है।

अवैध शराब परिवहन कर ले जाते हुए आरोपी सोहन चौहान निवासी थाना कुक्षी व अजन पिता भिकला तोमर निवासी थाना नानपुर से 8 लाख रुपए कीमत का एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया।