Searching From Mobile Application : मोबाइल एप्लीकेशन से ढूंढे जाएंगे शहर के कुंए और बावड़ियां!

स्कूल और कम्युनिस्ट बिल्डिंग के नीचे कुएं और बावड़ियां मिलने पर कार्यवाही होगी!

941

Searching From Mobile Application : मोबाइल एप्लीकेशन से ढूंढे जाएंगे शहर के कुंए और बावड़ियां!

 

Indore: राम नवमी के दिन पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे के बाद अब नगर निगम ने कुओं और बावड़ियों की सर्चिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनवाई है। इससे पता चलेगा कि शहर में वे कौनसे स्थान हैं,जहां कुंएं और बावड़ियां मौजूद हैं।

हादसे के बाद प्रशासन और नगर निगम ने शहर की कब्जा की गई बावड़ियों और कुओं को मुक्त करने का अभियान शुरू किया था। इसमें नगर निगम उन्हें भरने में लगा था, वही दूसरी और भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया। कांग्रेस का भी कहना था कि बावड़ियों और कुओं को बंद नहीं किया जाए। इसके बाद यह मुहिम ठंडी पड़ गई थी। फिर नगर निगम ने एक एप्लिकेशन बनाई है, जिससे कुएं-बावड़ी की लोकेशन देखी जा सकेगी। आने वाले दिनों में कम्युनिटी बिल्डिंग और ऐसे स्कूल जो कुएं और बावड़ियों पर कब्ज़ा करके बनाए गए हैं, वह हटाए जाएगें।

इस मामले में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि हमारे सामने तीन कैटेगरी है। एक, जो अतिक्रमण मुक्त है उन कुंए और बावड़ियों को सुरक्षित करना है। दूसरा यह कि जो किसी धर्म से जुड़ा मुद्दा है, वहां सभी समुदाय के लोगों से बातचीत करके उसका निराकरण करना है। क्योंकि, कई जगहों पर भगवान की मूर्तियां भी रखी है। उन्होंने बताया कि तीसरी कैटेगरी कुछ स्कूल है, जो कम्युनिटी बिल्डिंग है और उसके अंदर कुएं है जो बहुत खतरनाक है। इन्हें आने वाले 3 से 4 दिनों में खोलकर उसे सुरक्षित करना है।

उन्होंने बताया कि जहां तक अभियान में शिथिलता की बात है, तो उसका कारण है पहले हार्ड कॉपी सर्वे हुआ था। हमारे पास कुंएं और बावड़ियों की सही लोकेशन नहीं थी। इसलिए उसका वर्क प्लान बनाने में दिक्कत जा रही थी। इसके लिए हमने पहले मोबाइल एप्लीकेशन बनवाई, जिसमें एक सप्ताह का समय लग गया। अब मोबाइल एप्लीकेशन है, तो उस पर दिख जाएगा कि कहां-कहां कुएं और बावड़ियां हैं।