Three Girls Drowned : कुएं में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, मां बदहवास मिली!

पुलिस जांच जारी, एक बच्ची का शव कुएं से बाहर कैसे आया!

586

Three Girls Drowned : कुएं में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, मां बदहवास मिली!

पुलिस जांच जारी, एक बच्ची का शव कुएं से बाहर कैसे आया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के सरदारपुर इलाके के ग्राम श्यामपुरा में एक कुएं से तीन बच्चियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ये बच्चियां ग्राम खिलेड़ी की हैं और अपनी मां रंजना और पिता के साथ ग्राम श्यामपुरा विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ घर से आम तोड़कर लाने का कहकर निकली थी। लेकिन, शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद गांव के बाहर स्थित कुएं से तीन बच्चियों के शव मिले। घटना में अमृता 6 साल, ज्योति 4 साल और प्रीति 2 साल की मौत हुई है।

एक बच्ची का शव कुएं के बाहर पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने जब उसका शव देखा तो कुएं में सर्चिंग की। बाकी दो बच्चियों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेडा थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना को लेकर चर्चा की।

IMG 20230426 WA0038
बच्चियों के पिता जीवन बामनिया (32 साल) निवासी खिलेडी दोपहर करीब 12 बजे गांव से बाहर एक रिश्तेदार को देखने गए थे। जहां से करीब 3 बजे घर लौटे। एक घंटे बाद भी पत्नी सहित बच्चियां दिखाई नहीं देने पर पति जीवन को शंका हुई। साथ ही परिवार के फतेह सिंह ने गांव में महिला सहित बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि महिला को गांव से बाहर आम तोड़ते देखा गया था। परिजन उसकी तलाश करते हुए वहां पहुंचे। इस बीच एक बच्चे ने बताया कि कुएं के पास एक बच्चे का शव पड़ा है। परिजन पहुंचे तो बच्चीं की पहचान हुई।

एसडीओपी ने बताया कि परिजन सबसे पहले तलाशते हुए पहुंचे तो एक बच्चे का शव कुएं के बाहर पडा हुआ था, जिसके बाद ही दो शवों को ग्रामीणों ने ही कुएं के अंदर से निकाला हैं। बाहर मिले बच्चे का शव को देखकर भी कहा जा सकता है, कि उसकी भी डूबने से मौत हुई। किंतु, शव बाहर कैसे आया, उसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंचे। सुबह महिला पास ही बदहवास हालत में जीवित मिली। महिला से पुलिस पूछताछ कर पूरा मामला समझने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले में मृतक बच्चियों के परिजन कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे है। सरदारपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अब वह पूरे मामले की जांच कर रही है।