4 CEO सहित 8 अपर कलेक्टर मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त
भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेश के 8 अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया है।
ये अधिकारी आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल के माध्यम से 3 अप्रैल से 5 मई तक की अवधि में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकित किए गए थे।
प्रदेश में संचालित लाडली बहना योजना और अन्य अपरिहार्य कारणों से इन्हें अब प्रशिक्षण में नहीं भेजा जा रहा है और उस से मुक्त रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी हैं: श्रीमती इला तिवारी सीईओ जिला पंचायत उमरिया, डॉ इच्छित गढ़पाले CEO मुरैना, सुनीता खंडावत सीईओ नरसिंहपुर, उमराव सिंह मरावी CEO शिवपुरी, श्रीमती नेहा भारतीय OSD प्रशासन अकादमी भोपाल, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव अपर कलेक्टर रतलाम, विवेक रघुवंशी अपर कलेक्टर शिवपुरी और गुंजन सिंह धुर्वे अपर कलेक्टर अशोकनगर।