Paperless Budget Tomorrow : इंदौर नगर निगम का पहला पेपर लेस बजट कल पेश, तैयारियां पूरी!

महापौर बजट पेश करेंगे, उससे पहले सभी पार्षदों को खास पैन ड्राइव में बजट दिया जाएगा।

861

Paperless Budget Tomorrow : इंदौर नगर निगम का पहला पेपर लेस बजट कल पेश, तैयारियां पूरी!

Indore : नगर पालिक परिषद का बजट सम्मेलन 27 अप्रैल गुरूवार को 11 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में शुरू होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर्यावरण संरक्षण एवं आधुनिक पद्धति को अपनाते हुए नगर निगम का पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेंगे।

Paperless Budget Tomorrow : इंदौर नगर निगम का पहला पेपर लेस बजट कल पेश, तैयारियां पूरी!

आज मेयर इन काउंसिल के IT प्रभारी राजेश उदावत ने पेपरलेस बजट से जुड़ी तैयारियों को देखा और संतोष व्यक्त किया। बजट सम्मेलन के दौरान सभी पार्षदों को पहले ही पेपर लेस बजट दिया जाएगा। इसके लिए भी ख़ास तौर पर पैन ड्राइव बनाई गई है, जिसमें नगर निगम के पूरे बजट की जानकारी उपलब्ध होगी।

पूर्व में नगर निगम द्वारा बजट को पुस्तक की तरह प्रिंट कराया जाता था। इस पर बड़ी राशि खर्च होती थी। सम्मेलन में निगम का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट महापौर द्वारा प्रस्तुत किया जाकर, बजट सम्मेलन में अन्य विषयों पर भी विचार किया जाएगा।