Paperless Budget Presented : इंदौर नगर निगम का 7 हजार करोड़ का पेपर लेस बजट पेश, नया टैक्स नहीं!
Indore : ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में अगले वित्त वर्ष का इंदौर नगर निगम का बजट पेश किया गया। महापौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने करीब 7773 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज अपना पहला बजट पेश करने के लिए एमआईसी सदस्यों के साथ राजवाडा से सिटी बस में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए। नगर निगम ने पहली बार अपना पेपर लेस बजट पेश किया है।
सुबह 11 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बजट सम्मेलन में लगभग 7773 करोड़ रुपये का बजट महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन, पत्रकार अभय छजलानी, पत्रकार वेदप्रताप वैदिक के अलावा बावड़ी हादसे में मृत 36 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। महापौर ने सपा नेता शरद यादव के बजाए शरद पंवार को श्रद्धाजंलि दे दी। बाद में उन्होंने भूल सुधारी। इसके बाद पांच मिनिट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई।
11.40 पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह इंदौर नगर निगम का पहला डिजिटल बजट है जिसे पेश किया गया। उन्होंने कहा कि अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। जनता से सीधे गूगल फॉर्म से सुझाव मांगे थे, उन्हें भी शामिल किया गया।
इंदौर क्लीन सिटी के साथ अब सोलर सिटी, ग्रीन सिटी और डिजिटल सिटी बनेगा। इंदौर में अहिल्या लोक बनेगा। निगम उसमें फव्वारे, साउंड और विद्युत साज सज्जा करेगा। पार्षदों ने लेपटॉप पर बजट देखा इस बार बजट सम्मेलन हाईटेक रहा। पार्षदों की टेबल पर लैपटॉप रखे थे और बजट की कॉपी भी पार्षदों को पेनड्राइव में दी गई। बजट में स्वच्छता, विकास और पेयजल के लिए विशेष प्रावधान किए गए। बजट में नर्मदा के चौथे चरण, सोलर सिटी, डिजीटल सिटी, नमामि गंगे मिशन, कान्ह नदी की सफाई के लिए करोडों रुपये का बजट रखा गया।
बजट में क्या है खास
– 100 किलो मीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी।
– इंदौर को सोलर सिटी बनाया जाएगा। इंदौर से तीन सौ मेगा वॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
– इंदौर में रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति बनाई जाएगी।
– इंदौर के 150 चौराहों को वाई फाई किया जाएगा। नगर निगम डेटा सेंटर बनाएगा।
– हर वार्ड में एक ओपन जिम, संजीवनी क्लिनिक होंगे। छह मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।
कान्ह नदी की सफाई के राशि तय
बजट में कान्ह नदी की सफाई पर 500 करोड़ की मंजूरी दी गई। इसके अलावा कान्ह नदी शुद्धिकरण के लिए चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला तक प्रायमरी सीवर लाइन डालने और कॉलोनियों की सीवर लाइन को जोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किए गए।
नर्मदा का चौथा चरण आएगा
बजट में नर्मदा के चौथे चरण के लिए भी प्रावधान किया गया। वर्ष 2050 तक होने वाली शहर की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पानी की आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम चौथा चरण भी लाएगा। इसके लिए डेढ़ हजार करोड़ का बजट रखा गया है।