Arrested : राहुल गांधी को धमकी देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार!

रासुका कार्यवाही में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

954

Arrested : राहुल गांधी को धमकी देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार!

Indore : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पांच महिने पहले जान से मारने की धमकी देने और इंदौर शहर को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी दयासिंह उर्फ़ एशिलाल झाम को आज इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध कायम कर रासुका की कार्यवाही की गई थी। लेकिन, आरोपी अभी तक फरार चल रहा था। आरोपी कई माह से देश के विभिन्न शहरों एवं गुरुद्वारों में छुपकर फरारी काट रहा था।

क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि उक्त आरोपी के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आकर वहाँ से कहीं जाने की तैयारी में है। इस सूचना पर अपराध शाखा एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया गया और जूनी इंदौर थाने लाया गया।

पांच माह पूर्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को एमपी में प्रवेश किया था। 28 नवंबर को इंदौर में राहुल गांधी की सभा होने वाली थी। लेकिन, सभा के पहले जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सिक्ख समाज के एक व्यक्ति दयासिंह उर्फ़ एशिलाल झाम पिता भगवान सिंह अरोड़ा ने मिठाई की दुकान पर पत्र लिखकर उसे पोस्ट से भेजा था। इस पत्र में लिखा था कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस ने पुष्टि की

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में जिस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आने वाली थी, उसके पहले जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक मिठाई की दुकान पर अज्ञात पत्र मिला था। इसमें राहुल गांधी को यात्रा के दौरान बम विस्फोट से उड़ाने और इंदौर को बम दहलाने की बात की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पर आरोपी दयासिंह उर्फ़ एशिलाल झाम फरार था। जिसे आज इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की गई है।