Murder of Husband in Love Affair : प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई!

पुलिस जब पड़ताल करने गई तो पत्नी ने ही रोते हुए उसकी हत्या का जिक्र कर दिया!

430

Murder of Husband in Love Affair : प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई!

Indore : चंदन नगर क्षेत्र से लापता हुए एक युवक जावेद पिता सत्तार मंसूरी (32) हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रुखसाना, प्रेमी सद्दाम और उसके एक साथी शाकिर को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर पुलिस ने ग्रीनपार्क कॉलोनी से शव भी बरामद किया है।

पत्नी की शिकायत पर जब पुलिस पूछताछ के लिए जावेद के घर पहुंची तो रुखसाना ने रोते हुए बोल दिया कि अल्लाह न जाने किसने उन्हें मार डाला। उसकी यह बात सुनकर पुलिस की आशंका सही हो गई कि इस षड्यंत्र में जावेद की पत्नी भी शामिल है। इसके बाद उसे थाने लाया गया, तो उसने प्रेमी सद्दाम की जानकारी दी। पुलिस ने सद्दाम को भी पकड़ लिया और इस तरह इस षड्यंत्र का खुलासा हुआ। जावेद और रुखसाना के दो बच्चे हैं और उनकी शादी को भी 15 साल हो गए

पुलिस ने इस मामले में मृतक के घर के पास रहने वाले सद्दाम और उसके साथी शाकिर को पकड़ा है। मृतक की पत्नी से आरोपी का प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।

चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाला जावेद 22 अप्रैल को अचानक लापता हो गया था। उसकी पत्नी ने रात को रिपोर्ट लिखाई थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। पुलिस को बाद की जांच में कॉल डिटेल में भी सद्दाम से बात होना मिला है। पकड़ा तो उसने हत्या करना कबूल लिया। उसी की निशान देही पर ग्रीन पार्क कॉलोनी से लापता युवक का शव बरामद किया गया।