Khargone News: पाल क्षत्रिय समाज ने कुल देवी मां मोमाई के मंदिर स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली

862

Khargone News: पाल क्षत्रिय समाज ने कुल देवी मां मोमाई के मंदिर स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: शहर में आज पाल क्षत्रिय (गड़रिया) समाज ने कुल देवी मां मोमाई के मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न संगठनों और सकल हिन्दू समाज ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। कसरावद विधायक सचिन यादव, खरगोन के पूर्व विधायक परसराम डंडीर सहित शहर के प्रबुद्धजन शामिल थे। शोभा यात्रा माँ  मोमाई मंदिर से शुरू होकर होली टेकड़ा रघुवंशी मोहल्ला टवड़ी चौक और तालाब चौक होकर मंदिर परिसर पहुंची। पहली बार मंदिर स्थापना दिवस पर निकले शोभायात्रा को लेकर समाज के लोगों विशेषकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

देखिए वीडियो-

इस अवसर पर शोभायात्रा में महिलाओं ने जमकर आस्था और श्रद्धा के चलते नृत्य डांस किया। यात्रा के बाद माता की भव्य महाआरती सम्पन्न हुई। महाप्रसादी (भंडारे) के आयोजन में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए।

धार्मिक आयोजन में विधायक रवि जोशी, पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार सहित शहर के सभी समाज के प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता और आमजन शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल कसरावद विधायक सचिन यादव ने कुलदेवी के मंदिर स्थापना दिवस पर शोभायात्रा निकालने पर पाल क्षत्रिय समाज को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल, पाल क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुरेश चंदेल, प्रवक्ता प्रवीण पाल सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, सचिन यादव (विधायक, कसरावद)-