भोपाल में व्यावसायिक वाहन निर्माता कंपनी को मिलेगी पांच साल तक विद्युत शुल्क से छूट

315
बकाया बिल को लेकर बिजली कंपनी और नगरीय प्रशासन आमने-सामने

भोपाल में व्यावसायिक वाहन निर्माता कंपनी को मिलेगी पांच साल तक विद्युत शुल्क से छूट

 

भोपाल: राजधानी भोपाल के समीप बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र में कामर्शियल व्हीकल तैयार करने की इकाई लगाने वाली व्ही ई कार्शियल व्हीकल लिमिटेड को राज्य सरकार पांच साल तक विद्युत शुल्क से छूट प्रदान करेगी।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ने मेसर्स व्ही ई कामर्शियल व्हीकल लिमिटेड को भोपाल में वाहन निर्माण इकाई को विद्युत शुल्क से छूट देने का भी निर्णय लिया है। यह विशेष सुविधाएं इस शर्त के साथ प्रदान की जाएगी कि इकाई आदेश जारी होंने की तारीख से तीन वर्ष में अपना वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करेगी। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को बताया है कि इकाई से दिसंबर 2020 से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इसलिए अब व्ही ई कामर्शियल व्हीकल्स लिीमिटेड को बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र में नवीन 33 केवी विद्युत कनेक्शन को वितरण लाइसेंसधारी द्वारा बेची गई या प्रदाय की गई बिजली पर पांच दिसंबर 2020 से शुरु होंने वाली पांच वर्ष की अवधि के लिए विद्युत शुल्क से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पांच साल तक यह छूट इस औद्योगिक इकाई को मिलेगी।