जुआ खेलते 30 जुआरी पकड़ाए,2 लाख 57 हजार 220 रुपए,31 मोबाईल जब्त

पुलिस जुआरियों को पकड़कर पिकअप वैन में भरकर थाने पर लेकर पंहुची

1585

जुआ खेलते 30 जुआरी पकड़ाए,2 लाख 57 हजार 220 रुपए,31 मोबाईल जब्त

Ratlam : पुलिस ने शहर स्थित प्रतापनगर के एक मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में जुआ खेलते हुए 30 जुआरियों को पकड़ा इनके पास से 2 लाख 57 हजार रूपए 10 ताश की गड्डियां और 31 मोबाइल जप्त किए।सीएसपी हेमन्त चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापनगर क्षेत्र में स्वप्निल सिंह के तीन मंजिला मकान की तीसरी माला पर जुआ खेला जा रहा हैं।जहां स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला अपनी टीम को लेकर मकान की तीसरी मंजिल पर पंहुचे और वहां जुआ खेलते हुए 30 जुआरियों को पकड़ा।इनमें से कुछ लोग पलंग पर तो कुछ नीचे गद्दों पर बैठकर जुआ खेल रहें थे।जिनसे 31मोबाइल के साथ 2 लाख 57 हजार 220 रुपए जप्त किए।

इन जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा।
जितेन्द्र सिंह,गणपत बागरी, विनोद लोहार,गोपाल राठौर, राजा खान,अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन,अशफाक खान, रईस कुरैशी,दिनेश सिलावट, रुस्तम खोखर,अमजद मेवाती, शेरा मेवाती,सलीम बक्श,सलीम शाह,नटवर मेवाडा,पप्पन खा,जावेद खां,आमीन खान, रमेश धाकड,हिम्मत कुमावत, मौहम्मद लई शेख,महिपाल सिंह,असरफ हुसैन,अजहर खान,संजू कुमार,विजय राठौर,शाकीर अंसारी,शानू शाह, इरफान हुसैन को पकड़ा और उन पर 3/4 जुआ अधिनियम की कार्रवाई की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप.निरीक्षक सचिन डावर, स.उ.नि.एमआई.खान,प्रधान आरक्षक मनीष यादव,प्रधान आरक्षक नरेश बाबु,प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई,प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र दिक्षित,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश बक्शी,आरक्षक विजय शेखावत,आरक्षक पवन मेहता,आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक लोकेन्द्र सोनी,आरक्षक मुकेश कुमावत,आरक्षक याकुब अली,आरक्षक पारसमल धाकड,आरक्षक ललित वर्मा, आरक्षक अजीत जाट,आरक्षक हेमराज।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं सीएसपी हेमन्त चौहान।