Vandalism in Hospital : मरीज की मौत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और मारपीट!

सीसीटीवी में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए, सुपरवाइजर ने केस दर्ज कराया!

2069

Vandalism in Hospital : मरीज की मौत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और मारपीट!

Indore : मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों ने बाम्बे हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की और हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मारपीट की है। हॉस्पिटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने लसूड़िया थाने में मारपीट ओर तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन दिन की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक बॉम्बे हॉस्पिटल में 18 अप्रैल को संजय यादव को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 26 अप्रैल की देर रात संजय की मौत हो गई। इसके बाद परिजन सुनील और अन्य लोगों ने 26-27 अप्रैल की दरमियानी रात स्टाफ से मारपीट की। आरोपियों ने अस्पताल में मरीजों और मेडिकल स्टाफ के सामने तोड़फोड़ करने की कोशिश की।
वार्ड में मौजूद गार्ड ने सभी को समझाइश की कोशिश की। लेकिन, आरोपियों ने गार्ड के साथ भी हाथापाई की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नर्सिंग स्टाफ और ड्यूटी डॉक्टर को भी पीटा और धमकाया।
घटना के बाद अस्पताल के सिक्यूरिटी इंचार्ज राघवेंद्रसिंह की और से लसूड़िया थाने में सूचना दी गई। पुलिस को अस्पताल की और से घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए। इन फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने शनिवार रात में केस दर्ज कर लिया।

क्या हुई थी घटना
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि भर्ती मरीज संजय का आईसीयू में उपचार चल रहा था। परिजनों को संजय के इलाज की अपडेट समय-समय पर दी जा रही थी। मौत की सूचना के बाद अचानक संजय के भाई सुनील और अन्य परिजनों ने वार्ड में रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। आरोपियों ने वार्ड के कांच व अन्य सामान में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के फुटेज भी सामने आए हैं।