Extra Coach : पांच ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगेंगे!

सभी ट्रेनें इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें!

788
(Oxygen Support)

Extra Coach : पांच ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगेंगे!

Indore : गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने इंदौर-लिंगमपल्ली, पुरी सुपरफास्ट, महामना एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिलेगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन न. 20916 / 20915 इंदौर-लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर में इंदौर से 6 से 28 मई तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा। साथ ही ट्रेन नंबर 20917 / 20918 इंदौर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 2 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा।

ट्रेन न. 19333 / 19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस में 28 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा। साथ ही ट्रेन नंबर 19320 / 19319 इंदौर-वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस में 31 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा। ट्रेन नंबर 12465 / 12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस में 2 जून तक एक थर्ड एसी व एक द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच अस्थायी रूप में लगाए जाएंगे।